Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19 Cases In India: भारत में कोविड-19 मामलों में हुई वृद्धि, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सतर्क रहने की सलाह

कोरोना के मामलों में उछाल की एक प्रमुख वजह संक्रमण से लड़ने वाली एंटीबॉडी में कमी बताई जा रही है। यह ट्रेंड भारत में भी देखा जा रहा है। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Covid-19 Cases In India: भारत में कोविड-19 मामलों में हुई वृद्धि, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सतर्क रहने की सलाह

नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड में कोविड-19 के मामलों में हाल ही में वृद्धि देखी गई है। इस क्षेत्र में कोरोना के मामलों में उछाल की एक प्रमुख वजह संक्रमण से लड़ने वाली एंटीबॉडी में कमी बताई जा रही है। यह ट्रेंड भारत में भी देखा जा सकता है, हालांकि भारत में स्थिति अब तक नियंत्रण में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर और आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन घटनाओं ने फिर से कोविड को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। मुंबई में सोमवार को कोविड के 53 नए मामले सामने आए। हालांकि इनमें कोई गंभीर मामला नहीं था, फिर भी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने नागरिकों से सतर्क रहने और लक्षण दिखाई देने पर तुरंत मेडिकल सलाह लेने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलाई बैठक

स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई। यह बैठक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), आपातकालीन चिकित्सा राहत (EMR) प्रभाग, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, ICMR और केंद्र सरकार के प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञ शामिल हुए। बैठक में यह निष्कर्ष निकला कि फिलहाल भारत की कोविड स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है।

भारत में कुल सक्रिय कोविड-19 के मामले

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 19 मई, 2025 तक भारत में कुल सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या केवल 257 है, जो देश की विशाल आबादी की तुलना में नगण्य मानी जा सकती है। इनमें से अधिकांश मामले हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता नहीं है।

भारत में पाए गये वैरिएंट्स की प्रवृत्ति

तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जरूर मामूली वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थानीय और सीमित प्रभाव है। फिलहाल भारत में पाए जा रहे वैरिएंट्स में कोई अधिक घातक प्रवृत्ति नहीं देखी गई है।

सरकार ने दी सतर्क रहने की सलाह

सरकार ने निगरानी बढ़ा दी है और सभी नागरिकों को लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने, मास्क पहनने और हाथों की सफाई बनाए रखने की सलाह दी है। महामारी से निपटने के लिए तैयार स्वास्थ्य तंत्र और वैक्सीनेशन कवरेज को देखते हुए भारत कोविड की किसी भी संभावित लहर से निपटने को तैयार है।

Exit mobile version