Site icon Hindi Dynamite News

‘De De Pyar De 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, सिर्फ 2 दिन में कर दिया कमाल; जानिए कलेक्शन और बजट

अजय देवगन और रकुल प्रीत की ‘दे दे प्यार दे 2’ ने रिलीज के दो दिन में तगड़ी कमाई की है। फिल्म ने 21 करोड़ का घरेलू कलेक्शन पार कर लिया है और वर्ल्डवाइड कमाई भी तेजी से बढ़ रही है। जानिए वीकेंड कलेक्शन, बजट और पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
‘De De Pyar De 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, सिर्फ 2 दिन में कर दिया कमाल; जानिए कलेक्शन और बजट

Mumbai: अजय देवगन, रकुल प्रीत और आर माधवन स्टारर ‘दे दे प्यार दे 2’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। यह फिल्म न केवल दर्शकों को पसंद आ रही है, बल्कि कमाई के मामले में इसने 2025 की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। ओपनिंग डे से ही इसकी पकड़ मजबूत दिखाई दी और दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों ने उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: दो दिनों में 21 करोड़ की कमाई

पहले दिन फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन सुबह 10:40 बजे तक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये अर्जित किए और कुल घरेलू कलेक्शन 21 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह आंकड़े सैक्निल्क के अनुसार प्रारंभिक हैं और इनमें बदलाव संभव है।

बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म को लगभग 100 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया है। फिल्मीबीट के अनुसार, वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन 14.50 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन के घरेलू कलेक्शन को जोड़ने के बाद यह फिल्म अब तक अपने बजट का करीब 25% निकाल चुकी है। अगर रफ्तार इसी तरह जारी रही तो आने वाले दिनों में यह फिल्म मजबूत कमाई कर सकती है।

विवादों के बीच अब OTT पर रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘बैड गर्ल’, जानें कहां और कब देख सकते हैं फिल्म?

‘दे दे प्यार दे 2’ ने बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

रोमांटिक कॉमेडी में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग: फिल्म ने ‘परम सुंदरी’ (7.37 करोड़) और ‘भूल चूक माफ’ (7.2 करोड़) को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है।

अजय देवगन की 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग: यह फिल्म ‘रेड 2’ (19.25 करोड़) के बाद इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इसने ‘सन ऑफ सरदार 2’ (7.25 करोड़) को पीछे कर दिया है।

अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानें कब आएगी फिल्म?

फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी

‘दे दे प्यार दे 2’ को लव रंजन ने लिखा और अंशुल शर्मा ने निर्देशित किया है। 2019 की हिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के इस सीक्वल में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत, आर माधवन, जावेद जाफरी और मीजान जाफरी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म रिश्तों, प्यार और कॉमेडी का मिश्रण है, जो फैमिली ऑडियंस को खास पसंद आ रहा है।

Exit mobile version