ये है दुनिया की सबसे महंगी चाय
By- Tanya Chand
Source- Google
चाय हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है और देश-दुनिया में इसके करोड़ों चाहने वाले हैं।
सुबह की शुरुआत हो या थकान भरे दिन का अंत, एक कप चाय इंसान को सुकून और ताजगी देती है।
दुनियाभर में कई तरह की चाय पाई जाती हैं, लेकिन चीन की दा होंग पाओ चाय सबसे अलग और खास मानी जाती है।
यह चाय चीन के फुजियान प्रांत के वुई पहाड़ों में उगती है, जहां इसके मूल पेड़ सैकड़ों साल पुराने हैं।
इन दुर्लभ पेड़ों से बेहद सीमित मात्रा में ही पत्तियां तोड़ी जाती हैं और पारंपरिक तरीके से प्रोसेस की जाती हैं।
अपनी अनोखी खुशबू, स्वाद और औषधीय गुणों के कारण दा होंग पाओ चाय दुनिया की सबसे महंगी चाय है।
इसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है।
ऑफिस आउटफिट के साथ पहनें ये बेस्ट ईयरिंग्स
ये भी देखें