ऑफिस आउटफिट के साथ पहनें ये बेस्ट ईयरिंग्स

By- Tanya Chand

Source- Googl

ऑफिस में प्रोफेशनल लुक के लिए सही ईयरिंग्स पहनना बेहद जरूरी है।

छोटे और सिंपल ईयरिंग्स सबसे ज्यादा स्टाइलिश और ऑफिस-फ्रेंडली माने जाते हैं।

गोल्ड, सिल्वर या परल ईयरिंग्स ऑफिस के लिए परफेक्ट ऑप्शन होते हैं।

भारी या झूमके वाले ईयरिंग्स ऑफिस में पहनने के लिए उपयुक्त नहीं हैं।

ऑफिस के लिए हुप्स और स्टड्स स्टाइल में सबसे लोकप्रिय ईयरिंग्स हैं।

रंगीन और चमकदार ईयरिंग्स सिर्फ पार्टी या कैजुअल आउटिंग के लिए बेहतर।

सही ईयरिंग्स पहनने से लुक प्रोफेशनल और स्टाइलिश दोनों दिखाई देता है।