By Saumya Singh
Source: Google
बिल्ली पालना जहां तनाव घटाता है, वहीं एलर्जी और खर्च का कारण भी बन सकता है। ऐसे में जानिए घर में बिल्ली पालने के फायदे और नुकसान
तनाव में राहत: बिल्ली को प्यार करने और समय बिताने से मानसिक सुकून और खुशी मिलती है।
अकेलेपन की साथी: बुजुर्गों और अकेले रहने वालों के लिए भावनात्मक सहारा बनती है।
स्वास्थ्य लाभ: रिसर्च के अनुसार बिल्ली ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों को कम करने में मदद करती है।
एलर्जी का खतरा: बिल्ली के बालों से स्किन रैश, छींक और सांस की तकलीफ हो सकती है।
सफाई और समय की जरूरत: कैट लिटर की सफाई और देखभाल में नियमित समय देना जरूरी है।
खर्चा और जिम्मेदारी: मेडिकल चेकअप, टीके और खानपान में खर्च आता है, जो नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।