Ghee वाली Coffee क्यों बन रही है सर्दियों की Super Drink?

By Saumya Singh

Source: Pexels

घी और कॉफी का कॉम्बिनेशन मेटाबॉलिज्म तेज करता है। इससे भूख कंट्रोल रहती है और पेट की चर्बी घटाने में मदद मिलती है।

देसी घी की तासीर गर्म होती है, जो ठंड में शरीर का तापमान संतुलित रखती है। यह ठंड लगने और कमजोरी से बचाता है।

घी में मौजूद हेल्दी फैट्स और विटामिन त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं। इससे ड्राईनेस कम होती है और चेहरा चमकदार बनता है।

घी कॉफी की एसिडिटी को बैलेंस करता है। इससे कब्ज, गैस और पेट की जलन जैसी समस्याओं में राहत मिलती है।

घी के साथ कॉफी पीने से कैफीन धीरे रिलीज होती है। इससे लंबे समय तक एनर्जी और फोकस बना रहता है।