By Saumya Singh
Source: Pexels
दिल्ली का सदर बाजार सस्ती और ब्राइडल चूड़ियों के लिए मशहूर है। यहां 10 से 500 रुपये तक की कांच, मेटल और स्टोन वर्क वाली चूड़ियां मिलती हैं।
सीलमपुर मार्केट में कस्टमाइज्ड चूड़ी सेट्स भी बनवाए जा सकते हैं। कीमत 20 से 800 रुपये तक और डिजाइनर आउटफिट से मैचिंग का ऑप्शन भी मिलता है।
चांदनी चौक के बल्लीमारान इलाके में ब्राइडल और ट्रेडिशनल चूड़ियों की भरमार है।यहां चूड़ियों की कीमत 30 से 1000 रुपये तक रहती है।
सरोजिनी नगर में सस्ती और ट्रेंडी फैशन चूड़ियां आसानी से मिल जाती हैं। कीमत 10 से 300 रुपये तक और एथनिक- वेस्टर्न स्टाइल दोनों उपलब्ध हैं।
लाजपत नगर मार्केट में हर प्रकार की चूड़ियां मिलती हैं, ट्रेंडी से लेकर ट्रेडिशनल तक।कीमत 50 से 1500 रुपये तक और यहाँ बार्गेनिंग का पूरा स्कोप है।