Weight Loss की दवा या धीमा जहर? जानिए किन दवाओं से है जान को खतरा

By Saumya Singh 

Source: Google

भारत में तेजी से बढ़ते मोटापे के चलते लोग अब वेट लॉस ड्रग्स की ओर रुख कर रहे हैं। आइए जानें किन दवाओं से फायदा और किनसे हो सकता है बड़ा नुकसान।

ओबेजिटा-60 कैप्सूल शरीर में फैट का अवशोषण रोकती है, लेकिन इससे पेट दर्द, गैस और दस्त हो सकते हैं।

मौनजारो और जेपबाउंड (Tirzepatide) इंसुलिन कंट्रोल करने के साथ भूख कम करती हैं, पर ब्लड शुगर गिरने और थायराइड रिस्क बढ़ा सकती हैं।

वेगोवी (Wegovy) हार्मोन GLP-1 को एक्टिव कर भूख घटाती है, लेकिन उल्टी और डाइजेशन समस्याएं आम हैं।

बैलून कैप्सूल ट्रीटमेंट पेट में जगह कम कर खाने की मात्रा घटाता है, मगर महंगा है और रिफ्लक्स के मरीजों के लिए सही नहीं।

इन सभी दवाओं को डॉक्टर की सलाह और निगरानी में ही लिया जाना चाहिए, वरना साइड इफेक्ट्स गंभीर हो सकते हैं।

लाइफस्टाइल सुधार, संतुलित आहार और नियमित एक्सरसाइज अभी भी वजन घटाने का सबसे सुरक्षित और टिकाऊ उपाय है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य ज्ञान और जनहित में आधारित है। किसी भी प्रकार की वजन घटाने की दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।