By Saumya Singh
Source: Google
दांत दर्द अचानक शुरू होकर दिनचर्या को बिगाड़ सकता है। हालांकि, कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप तुरंत राहत पा सकते हैं।
लौंग का तेल लगाएं- लौंग में मौजूद यूजेनॉल दर्द को तुरंत शांत करता है।
नमक-पानी से गरारा करें- गुनगुने पानी में नमक मिलाकर कुल्ला करने से सूजन और बैक्टीरिया दोनों कम होते हैं।
लहसुन का लेप बनाएं- लहसुन पीसकर दांत पर लगाएं, जिससे संक्रमण और दर्द दोनों से राहत मिलती है।
अदरक और नमक का पेस्ट- अदरक और नमक मिलाकर बनाया गया पेस्ट दांत दर्द में आराम देता है।
ठंडी सिकाई करें- गाल के बाहर आइस पैक रखने से नसों की सूजन कम होती है और दर्द में राहत मिलती है।
हल्दी और पानी का लेप- हल्दी का पेस्ट दांत पर लगाने से एंटीबैक्टीरियल असर होता है और दर्द कम होता है।
Disclaimer: इन उपायों से आपको अस्थायी राहत मिल सकती है, लेकिन लंबे समय से दर्द बना हो तो डॉक्टर से जरूर मिलें।