इन फिल्मों और वेब सीरीज़ ने दोस्ती को दिए नए मायने, फ्रेंडशिप डे पर जानिए कैसे बदलती रही 'फिल्मी यारी'
By: sapna Srivastava
03 Aug 2025
Img: pinterest
दोस्ती का जिक्र हो और Dil Chahta Hai याद न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता इस फिल्म ने मॉडर्न फ्रेंडशिप को नई परिभाषा दी।
3 Idiots ने हमें सिखाया कि असली दोस्त वही होता है जो आपके सबसे कठिन समय में आपके साथ खड़ा हो।
Kota Factory में वैभव, मीना और उदय की दोस्ती आज के छात्रों के संघर्ष और सपोर्ट को खूबसूरती से दर्शाती है।
TVF Pitchers में दिखी वो प्रोफेशनल दुनिया की दोस्ती, जो करियर और आइडिया के बीच खड़ी रहती है।
फिल्मी यारियाँ अक्सर रील होती हैं, लेकिन कई बार वो रियल फ्रेंडशिप्स से भी ज्यादा गहराई लिए होती हैं।
इन कहानियों ने दिखाया कि दोस्ती न सिर्फ हँसी-मज़ाक, बल्कि संघर्ष और बलिदान का रिश्ता भी है।
जहां Dil Chahta Hai ने दोस्ती को लाइफस्टाइल बना दिया, वहीं 3 Idiots ने उसे भावना बना दिया।
रील की दुनिया से प्रेरणा लेकर कई युवा आज रियल लाइफ में भी वैसी ही दोस्ती तलाशते हैं।
सोशल मीडिया पर इन फिल्मों के संवाद आज भी #FriendshipGoals के रूप में वायरल होते हैं।
फ्रेंडशिप डे 2025 पर ये फिल्में और सीरीज़ फिर से देखने लायक हैं सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं, बल्कि रिश्तों को स
मझने के लिए भी।
शिव जी को बेलपत्र क्यों प्रिय हैं? जानिए इसके पीछे के धार्मिक और आध्यात्मिक कारण