T20 World Cup इतिहास के ये हैं 5 खूंखार बल्लेबाज
By- Mrinal Pathak
IMG. Source: Internet
T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी 2026 से शुरू होगा।
टीम इंडिया 2024 में पिछले एडिशन की चैंपियन थी।
T20 वर्ल्ड कप इतिहास के 5 बड़े बल्लेबाजों में से केवल एक अगले साल खेलेंगे।
विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन 2026 में नहीं खेलेंगे।
रोहित शर्मा ने 47 मैचों में 1220 रन बनाए, वह भी अगले T20 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे।
महेला जयवर्धने ने 31 मैचों में 1016 रन बनाए और T20 इतिहास के महान बल्लेबाजों में शामिल हैं।
जोस बटलर ने 35 T20 वर्ल्ड कप मैचों में 1013 रन बनाए और एक शतक सहित पांच अर्धशतक लगाए।
डेविड वॉर्नर ने 41 मैचों में 984 रन बनाए, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं।
IPL 2026 ऑक्शन में इन 5 यूपी के खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
यह भी पढ़ें