IPL 2026 ऑक्शन में इन 5 यूपी के खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

By- Mrinal Pathak

IMG. Source: Internet

IPL 2026 ऑक्शन 16 तारीख को पूरा हो गया है। 

इस ऑक्शन में 5 खिलाड़ियों पर टीमों ने दांव खेला है। चलिए जानते हैं कौन हैं से हैं वो खिलाड़ी...

अमेठी से आने वाले युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर नीलामी CSK में 14.20 करोड़ रुपये में शामिल हुए। 

LSG ने देवरिया के तेज गेंदबाज नमन तिवारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीदा।

नोएड़ा के तेज रफ्तार गेंदबाज शिवम मावी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 95 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

हापुड़ के पेसर कार्तिक त्यागी ने 30 लाख रुपये में 30 लाख रुपये में खरीदा है। 

गोरखपुर के विशाल निषाद को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में 30 लाख में शामिल हुए हैं।