By Saumya Singh
Source: Google
हल्का थर्मल, फिटेड टॉप और ऊपर से कोट या ब्लेजर पहनें। यह आपको गर्म भी रखेगा और लुक को एलिगेंट बनाएगा।
न्यूट्रल रंगों के ब्लेजर हर आउटफिट को क्लासी बनाते हैं। ऑफिस से पार्टी तक ये परफेक्ट विंटर चॉइस हैं।
टर्टलनेक और फाइन निट स्वेटर सर्दियों में ट्रेंडी लगते हैं। इन्हें ट्राउजर या स्कर्ट के साथ स्टाइल करें।
शॉल और स्टॉल सिर्फ गर्मी नहीं, स्टाइल भी बढ़ाते हैं। हर ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक में ये खास टच देते हैं।
एंकल बूट्स और मिनिमल एक्सेसरीज लुक को कंप्लीट करते हैं। सर्दियों में कम लेकिन क्लासी स्टाइल सबसे बेहतर रहता है।