By Saumya Singh
Source: Google
बालों में तेल लगाने का सही समय सुबह है या रात? रात की ऑयलिंग जड़ों तक गहराई से पोषण देती है, वहीं सुबह हल्की मालिश स्कैल्प एक्टिव करती है। जानें कब कौन सा तरीका आपके बालों के लिए सबसे बेहतर है।
तेल बालों को लंबा नहीं करता, लेकिन जड़ों तक पोषण पहुंचाकर उन्हें मजबूत बनाता है और टूटने-झड़ने की समस्या कम करता है।
सुबह हल्की मालिश स्कैल्प एक्टिव करती है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है, लेकिन पोषण गहराई तक सीमित रह जाता है।
तेल 6-8 घंटे स्कैल्प पर रहने से गहराई से पोषण मिलता है, ब्लड फ्लो बेहतर होता है और स्ट्रेस कम रहता है।
अगर बालों की लंबाई और मजबूत जड़ें प्राथमिक हैं तो रात में तेल लगाना बेहतर है, लेकिन स्कैल्प संवेदनशील होने पर सुबह का समय भी फायदेमंद हो सकता है।