जानें स्लिकी और चमकदार बाल पाने के आसान घरेलू उपाय

By- Tanya Chand

Source- Google

स्लिकी बालों के लिए बालों की नियमित देखभाल सबसे जरूरी होती है।

सप्ताह में दो बार नारियल या आर्गन ऑयल से बालों की हल्की मालिश करें।

एलोवेरा जेल और दही का हेयर मास्क लगाने से बाल मुलायम बनते हैं।

बाल धोते समय गर्म पानी से बचें और ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

सल्फेट-फ्री शैम्पू का प्रयोग बालों को शुष्क होने से बचाता है।

बालों को सुखाते समय तौलिए से रगड़ने के बजाय हल्के हाथों से पोछें।

आहार में विटामिन ई और प्रोटीन युक्त चीजें शामिल करें।

नियमित रूप से ट्रिमिंग करवाने से बालों की चमक और मजबूती बरकरार रहती है।