By Saumya Singh
Source: Google
क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा हाथ धोना भी शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है? जानिए ज्यादा हाथ धोने से कौन-कौन सी समस्याएं शरीर को घेर सकती हैं।
लगातार साबुन के इस्तेमाल से त्वचा की बाहरी लेयर कमजोर हो जाती है, जिससे जलन और खुजली की समस्या बढ़ जाती है।
हाथों की त्वचा में मौजूद नेचुरल ऑयल खत्म हो जाते हैं, जिससे हाथ रूखे, बेजान और खुरदरे हो जाते हैं।
बार-बार हाथ धोने से स्किन में सूजन, खुजली और जलन हो सकती है, जिसे "कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस" कहा जाता है।
जिन लोगों को पहले से एक्जिमा है, उनके लिए अत्यधिक हाथ धोना गंभीर जलन और परेशानी ला सकता है।
फटी हुई स्किन बैक्टीरिया के लिए खुला रास्ता बन जाती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
कुछ हैंडवॉश या सैनिटाइजर में मौजूद केमिकल्स से स्किन एलर्जी या जलन हो सकती है, खासकर संवेदनशील त्वचा वालों को।
डिस्क्लेमर: यदि आपकी त्वचा में लगातार जलन, खुजली, लालपन या किसी प्रकार की एलर्जी हो रही है, तो किसी योग्य त्वचा रोग विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।