By Saumya Singh
Source: Google
सभी सीने के दर्द हार्ट अटैक नहीं होते, लेकिन कुछ खास लक्षणों को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है।
साइलेंट हार्ट अटैक में सीने का दर्द कम या अनदेखा हो सकता है।
दर्द में दबाव, जकड़न या फैलाव हाथ, जबड़े और पीठ तक हो सकता है।
सांस फूलना, पसीना आना और चक्कर आना गंभीर संकेत हैं।
गैस, मांसपेशियों की समस्या या पैनिक अटैक से अलग पहचान जरूरी।
डायबिटीज, बुजुर्ग और महिलाओं में लक्षण अक्सर कम स्पष्ट होते हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी के लिए है और इसे मेडिकल सलाह के रूप में न लिया जाए। यदि आपको दिक्कत महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।