इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान गिल तोड़ेंगे ये बड़े रिकॉर्ड्स, रचेंगे इतिहास
By- Mrinal Pathak
Date- 22 july
Source- X
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।
इस सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से पीछे है। जिसकी वजह से टीम के लिए चौथा टेस्ट काफी अहम है।
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल को सौंपा गया है।
इस सीरीज में गिल का बल्ला जमकर बोला है। लेकिन, लॉड्स के टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।
हालांकि, इस सीरीज में अभी भी गिल के पास कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका है।
अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं, जहां गिल इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा सकते हैं।
अगर गिल 167 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो फिलहाल सुनील गावस्कर (774) के नाम है।
साथ ही गिल एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के मामले में गावस्कर से महज 125 रन दूर हैं। गावस्कर ने 732 बनाए थे।
गिल के पास एक सीरीज में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का क्लाइड वॉलकॉट का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी है। वॉलकॉट ने 5 शतक लगाए थे और गिल ने अब तक 3 शतक लगाए हैं।
वहीं, गिल एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वह उनसे 367 रन पीछे हैं। ब्रैडमैन के नाम 974 रन हैं।