Lifestyle

अब Online Shopping से पहले देख सकेंगे कपड़े आप पर कैसे दिखेंगे, जानें कैसे?

By Saumya Singh

July 27, 2025

Source: Google

गूगल ने अमेरिका में वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर लॉन्च किया है, जिससे AI की मदद से यूजर देख सकेंगे कि कोई कपड़ा पहनने पर उन पर कैसा लगेगा।

गूगल ने अमेरिका में लॉन्च किया AI बेस्ड वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर, जो यूजर्स को वर्चुअली कपड़े पहनकर देखने की सुविधा देता है।

यह फीचर गूगल सर्च, गूगल इमेजेस और गूगल शॉपिंग में उपलब्ध है और ’Try it on’ टैग के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है।

यूजर को एक फुल-लेंथ फोटो अपलोड करनी होती है, जिस पर गूगल का AI दिखाता है कि चुना गया आउटफिट उन पर कैसा लगेगा।

गूगल का AI कपड़ों की फिट, मोड़ और खिंचाव को इंसानी शरीर पर रियलस्टिक तरीके से दिखाता है।

यूजर्स अपने ट्राय किए गए लुक्स को सेव, स्क्रॉल और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

प्राइस ट्रैकिंग फीचर को भी अपग्रेड किया गया है, जिससे यूजर्स खास साइज, रंग और कीमत के आधार पर अलर्ट सेट कर सकते हैं।

गूगल आने वाले समय में AI चैटबेस्ड स्टाइल सजेशन फीचर भी लॉन्च करेगा, जो यूजर की जरूरत के मुताबिक आउटफिट सजेस्ट करेगा।

यह तकनीक ऑनलाइन फैशन शॉपिंग को इंटरएक्टिव, स्मार्ट और कस्टमाइज़्ड बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

अब WI-FI बनने जा रहा है जासूस, जानने के लिए