Tech
By Saumya Singh
July 25, 2025
Source: Google
WhoFi एक नई Wi-Fi आधारित टेक्नोलॉजी है जो बिना कैमरे या माइक्रोफोन के किसी व्यक्ति की गतिविधियों को ट्रैक कर सकती है।
कैमरा-माइक्रोफोन की ज़रूरत नहीं- यह तकनीक बिना किसी दृश्य या ऑडियो डिवाइस के काम करती है।
Wi-Fi सिग्नल से मूवमेंट ट्रैकिंग- व्यक्ति की गतिविधियों से सिग्नल में होने वाले बदलावों को पकड़ती है।
AI और न्यूरल नेटवर्क आधारित- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सटीक पहचान और मूवमेंट डिटेक्शन करती है।
95.5% तक पहचान की सटीकता- एक कमरे से दूसरे कमरे में भी व्यक्ति की पहचान कर सकती है।
गोपनीय लेकिन प्रभावशाली निगरानी- इमेज या साउंड रिकॉर्ड नहीं होता, लेकिन हर हरकत ट्रैक होती है।
डेटा सेफ्टी को प्राथमिकता- यह किसी की बायोमेट्रिक या निजी जानकारी संग्रह नहीं करती।
हेल्थ व सिक्योरिटी में उपयोगी- बुजुर्गों की निगरानी, ऑफिस सिक्योरिटी और इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम में मददगार।
सैन्य और जासूसी अभियानों में कारगर- छिपे दुश्मनों की पहचान और निगरानी में क्रांतिकारी भूमिका निभा सकती है।