नवंबर-दिसंबर में इन जगह जरूर जाएं घूमने, जानें क्यों खास है ये जगह
वाराणसी
देव दीपावली के समय गंगा घाटों पर लाखों दीपों का नज़ारा मन को मोह लेता है।
गोवा
ठंडी हवाओं के बीच क्रिसमस–न्यू ईयर पार्टी का मज़ा सबसे ज्यादा यहीं मिलता है।
जयपुर
गुलाबी नगरी की वेलियां और रेगिस्तान की ठंडक सर्दियों में घूमने लायक बनाती है।
मनाली
बर्फ से ढकी पहाड़ियां और एडवेंचर स्पोर्ट्स का स्वर्ग है।
ऋषिकेश
गंगा किनारे ध्यान, योग और सुकून का परफेक्ट ठिकाना।
उदयपुर
झीलों का शहर सर्दियों में अपनी खूबसूरती से दिल जीत लेता है।
केरल
हरे-भरे पहाड़ और हाउसबोट की सवारी सर्दियों में बहुत सुहानी लगती है।
7. कच्छ का रण
‘रण उत्सव’ में सफेद रेगिस्तान चांदनी में चमकता है।
दार्जिलिंग
चाय बागानों और हिमालय के दृश्यों से मन भर नहीं पाता।
आगरा
ठंडी सुबह में ताजमहल की धुंधली झलक अद्भुत लगती है।
यह भी पढ़ें
ठंड बढ़ते ही सूजने लगती हैं उंगलियां? जानिए इस सर्दी की छिपी हुई हेल्थ वार्निंग