Lifestyle

घर पर बनाएं ये देसी Face Pack, पाएँ Natural Glow

By Saumya Singh

Source: Google

रसायनों से भरपूर ब्यूटी प्रोडक्ट्स छोड़िए और अपनाइए ये देसी फेस पैक जो आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो और नमी देंगे- वो भी बिना साइड इफेक्ट के।

 बेसन, हल्दी और दही का फेस पैक ➤ सामग्री: 2 चम्मच बेसन + 1 चुटकी हल्दी + 1 चम्मच दही ➤ फायदे: टैन हटाता है, त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाता है।

शहद और नींबू का फेस पैक ➤ सामग्री: 1 चम्मच शहद + 1 चम्मच नींबू रस ➤ फायदे: चेहरे से दाग-धब्बे हटाए, ऑयली स्किन के लिए बेस्ट।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल ➤ सामग्री: 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी + गुलाब जल (पेस्ट बनाने तक) ➤ फायदे: पोर्स को टाइट करता है, स्किन को ठंडक और ताजगी देता है।

आलू और टमाटर का रस ➤ सामग्री: 1-1 चम्मच आलू और टमाटर का रस ➤ फायदे: टैनिंग हटाता है, नेचुरल ब्राइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है।

 पपीता और शहद का फेस पैक ➤ सामग्री: मैश किया हुआ पपीता + 1 चम्मच शहद ➤ फायदे: डेड स्किन हटाता है, चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है।

  कैसे और कब लगाएं? ➤ हफ्ते में 2–3 बार लगाएं। ➤ फेस पैक 15–20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर गुनगुने पानी से धो लें।

   स्किन टाइप के अनुसार पैक चुनें ➤ ऑयली स्किन: मुल्तानी मिट्टी, नींबू ➤ ड्राई स्किन: शहद, दही ➤ सेंसिटिव स्किन: पपीता, गुलाब जल