घर पर बनाएं हेल्दी शुगर-फ्री मोदक
By: Sapna Srivastva
Img: Google
29 Aug 2025
गणेश चतुर्थी पर मोदक भगवान गणेश को सबसे प्रिय भोग माना जाता है।
पारंपरिक मोदक गुड़ और नारियल से बनाए जाते हैं, लेकिन इन्हें शुग
र-फ्री भी बनाया जा सकता है।
शुगर-फ्री मोदक बनाने के लिए खजूर, अंजीर और किशमिश का इस्तेमाल करें।
मिठास के लिए रिफाइंड शुगर की जगह नेचुरल स्वीटनर लें।
इसमें ड्राई फ्रूट्स डालकर इसे और हेल्दी बनाया जा सकत
ा है।
चावल के आटे से मोदक का आटा तैयार करें और छोटे-छोटे गोले ब
नाएं।
अब इसमें खजूर और नारियल की फिलिंग भरकर स्टीम कर लें।
स्टीम किए हुए मोदक खाने में हल्के और सेहत के लिए फाय
देमंद होते हैं।
शुगर-फ्री मोदक डायबिटीज के मरीजों के लिए भी एक अच्छा विकल्प है।
इस गणेश चतुर्थी हेल्दी मोदक बनाकर बप्पा को भोग लगाएं और परिवार
संग आनंद लें।
Ganesh Chaturthi 2025: भगवान गणेश की अलग-अलग मुद्राओं का महत्व