सर्दियों में दिखें ग्लैमरस, पहनें ये 7 फैशनेबल टॉप्स और सबकी नज़रें होंगी आप पर

By: Nidhi Kushwaha

Source: Google

 लॉन्ग टॉप

सर्दियों में लॉन्ग टॉप आपको एलिगेंट और स्मार्ट लुक देता है. जींस के साथ पहनें और हल्का नेकलेस लगाकर लुक को पूरा करें.

वेलवेट टॉप

किसी डिनर या पार्टी के लिए वेलवेट टॉप बेस्ट है. लॉन्ग स्कर्ट या पैंट के साथ पहनें और हाई हील्स से लुक को क्लासी बनाएं.

वी-नेक टॉप

कॉलेज, आउटिंग या कैजुअल लुक के लिए वी-नेक टॉप बेस्ट ऑप्शन है. पतली चेन और छोटे इयररिंग्स के साथ लुक को ग्लैमरस टच दें.

हाई नेक टॉप

हाई नेक टॉप न सिर्फ गर्म रखता है बल्कि एलिगेंट लुक भी देता है. जींस के साथ पहनें और हेयरस्टाइल में पोनीटेल या बन ट्राई करें.

स्वेटर टॉप 

स्वेटर टॉप्स हर मौके के लिए परफेक्ट हैं. इन्हें लेगिंग्स या जींस के साथ पहनें, स्नीकर्स लगाएं और स्टाइलिश दिखें.

बॉडीकॉन टॉप 

यह टॉप आपको स्लिम और कॉन्फिडेंट दिखाता है. हाई-वेस्ट जींस और हील्स के साथ इसे पेयर करें और तैयार हो जाएं फैशन आइकन बनने के लिए.

 लेयरिंग लुक

अपने टॉप्स के ऊपर जैकेट, ब्लेज़र या श्रग पहनें. यह न केवल गर्म रखेगा बल्कि आपका लुक भी बन जाएगा इंस्टा-वर्दी।