यामी गौतम के स्टाइलिश लुक्स जो हर मौके पर दें इंस्पिरेशन
BY: Sapna Srivastava
Img: Instagram
साड़ी में उनका ग्रेस और सादगी उन्हें बेहद खूबसूरत बनाता है।
हल्के मेकअप और नैचुरल लुक के साथ वह हमेशा फ्रेश और कॉन्फिडेंट दिखती हैं।
वेस्टर्न ड्रेस में उनका मॉडर्न और सॉफ्ट स्टाइल फैशन लवर्स को खूब पसंद आता है।
यामी अक्सर सिंपल ज्वेलरी और सटल एक्सेसरीज़ से अपना लुक कंप्लीट करती हैं।
उनके ट्रेडिशनल फोटोशूट में इंडियन कल्चर की झलक साफ दिखती है।
यामी का फैशन सेंस बताता है कि सादगी में भी स्टाइलिश दिखना पूरी तरह संभव है।