जो रूट ने जड़ा 41वां शतक, खतरे में तेंदुलकर का रिकॉर्ड
By- Mrinal Pathak
IMG. Source: Internet
जो रूट ने सिडनी टेस्ट में अपना 41वां टेस्ट शतक जड़ा।
मौजूदा ऐशेज सीरीज़ में रूट का यह दूसरा शतक रहा।
रूट ने टेस्ट शतकों में रिकी पोंटिंग की बराबरी की।
अब रूट सिर्फ सचिन तेंदुलकर और जैक्स कैलिस से पीछे हैं।
टेस्ट रन के मामले में रूट पहले ही पोंटिंग को पछाड़ चुके हैं।
सचिन के रिकॉर्ड से रूट अब 2000 रन से भी कम दूर हैं।
जबकि शतक के मामले में रूट सचिन से 11 शतक दूर हैं।
रूट विदेशी ऐशेज में कई शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल।
क्या आपको पता है अभिषेक शर्मा की इस खास रूटीन के बारे में...?
यह भी पढ़ें