Health

दादी माँ के देसी नुस्खे- बिना दवा खांसी और जुकाम से पाएं राहत

By Saumya Singh

Sep 09, 2025

Source: Google

बार-बार खांसी, बहती नाक और गले में खराश से परेशान हैं? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय और पाएं तुरंत राहत।

➤ 1 चम्मच अदरक का रस + 1 चम्मच शुद्ध शहद ➤ दिन में 2 बार लें – सूखी खांसी में तुरंत राहत।

➤ तुलसी, काली मिर्च, अदरक, दालचीनी और गुड़ मिलाकर काढ़ा बनाएं। ➤ सुबह-शाम गर्मागरम सेवन करें।

➤ गर्म पानी में विक्स या अजवाइन डालकर भाप लें। ➤ बंद नाक और सिरदर्द में असरदार।

➤ गुनगुने पानी में एक चुटकी नमक डालकर गरारे करें। ➤ गले की खराश और जलन में आराम।

➤ 1 गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी डालें। ➤ रात को सोने से पहले पिएं – इम्यूनिटी बढ़ाता है।

➤ अजवाइन और सेंधा नमक को तवे पर गर्म कर कपड़े में बाँधें। ➤ सीने पर हल्के हाथों से सेक करें – बलगम ढीला होता है।

➤ अगर खांसी 1 हफ्ते से ज्यादा हो जाए, बुखार बढ़े या सांस लेने में दिक्कत हो तो डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।