Ganesh Chaturthi 2025: जानिए कब विराजेंगे बप्पा और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
By: Sapna Srivastava
Img: Pixabay
11 Aug 2025
गणेश चतुर्थी भारत का प्रमुख त्योहार है, जो हर वर्ष भाद्रपद मास में मनाया जाता है।
2025 में गणेश चतुर्थी 27 अगस्त, बुधवार को मनाई जाएगी।
चतुर्थी तिथि 26 अगस्त दोपहर 1:54 से 27 अगस्त दोपहर 3:
44 तक रहेगी।
गणेश स्थापना और पूजा सूर्योदय के बाद 27 अगस्त को की जाएगी।
इस दिन मध्याह्न पूजा मुहूर्त सुबह 11:05 से दोपहर 1:40 तक रहेगा।
भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न में हुआ था, इसलिए यह समय सबसे शुभ म
ाना जाता है।
गणेश उत्सव में 10 दिन तक भक्ति, पूजा, व्रत और सांस्कृतिक आयोजन होते हैं।
भक्त बप्पा से सुख-शांति और विघ्नों के नाश की कामना करते हैं।
उत्सव का समापन 6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन से होगा।
इस दिन श्रद्धालु “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयघोष के साथ बप्पा को विदाई देंगे।
जन्माष्टमी पर श्वेता तिवारी के साड़ी लुक्स से लें फैशन इंस्पिरेशन