जन्माष्टमी पर श्वेता तिवारी के साड़ी लुक्स से लें फैशन इंस्पिरेशन

By: Sapna Srivastava

Img: Instagram

10 Aug 2025

सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी में श्वेता ने ओपन हेयर और लाइट वेट डायमंड नेकलेस के साथ क्लासी लुक दिया।

पिंक साड़ी में सिंपल लुक अपनाकर उन्होंने हाई हील्स और हैवी ईयररिंग्स से स्टाइल को ऐलीगेंट बनाया।

हैवी एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी में कर्ली हेयर और मिनिमल मेकअप से ग्लैमरस टच दिया।

लेस वर्क वाली साड़ी नई दुल्हनों के लिए एक परफेक्ट ट्रडिशनल लुक बन सकती है।

सीक्वेंस वर्क साड़ी में उन्होंने ओपन हेयर और हल्के मेकअप के साथ स्टाइलिश अपील दी।

प्लेन येलो साड़ी और ग्रीन ब्लाउज का कॉम्बिनेशन बेहद आकर्षक नजर आता है।

सैटिन सिल्क साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज का स्टाइल बोल्ड और मॉडर्न लुक देता है।

जन्माष्टमी जैसे पारंपरिक त्योहार पर श्वेता के लुक्स ट्रडिशन और ट्रेंड का परफेक्ट मेल हैं।

उनके स्टाइल में लाइट ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप का संतुलन हर महिला के लिए प्रेरणादायक है।

श्वेता तिवारी के ये साड़ी लुक्स आपको जन्माष्टमी पर सजने-संवरने के बेहतरीन आईडिया दे सकते हैं।