By Saumya Singh
Source: Google
सीजन की पहली बर्फबारी से शिमला पूरी तरह सफेद हो गया है। सड़कें फिसलन भरी हैं, ट्रैफिक धीमा है, लेकिन टूरिस्ट बेहद खुश हैं।
मनाली और आसपास की पहाड़ियों में बर्फ गिरते ही नजारा बदल गया। पर्यटक स्नोफॉल का आनंद ले रहे हैं, प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी है।
गोंधला समेत कई इलाकों में करीब 12 सेमी तक बर्फ गिरी है। लगातार बर्फबारी से सड़कें बंद हैं और इलाके संपर्क से कट गए हैं।
कलपा और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से सेब के बाग ढक गए हैं। किसानों के लिए यह अच्छी खबर है, फलों की क्वालिटी बेहतर होगी।
चंबा में करीब 6 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है। हिमपात के बाद प्रशासन ने ऊंचे इलाकों में न जाने की चेतावनी दी है।