इंग्लैंड की जीत से बदल गया WTC Points Table का हाल

By- Mrinal Pathak

IMG. Source: Internet

ऑस्ट्रेलिया का 2025-26 WTC में जीत का सिलसिला आखिरकार टूट गया।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर कंगारूओं का घमंड तोड़ दिया।

चौथे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड ने 4 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

हालांकि, अभी भी WTC प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर ही है।

लेकिन, 100% के बजाय ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत अब 85.71% है।

इंग्लैंड की चौथे टेस्ट की जीत ने उनका PCT बढ़ाया।

इंग्लैंड अब 9 मैचों में 3 जीत, 5 हार के साथ 35.19% PCT पर।

वहीं, टीम इंडिया 9 मैचों में 4 जीत के साथ 6वें स्थान पर हैं। 

अभिषेक शर्मा 859 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं।