Year Ender 2025: इन क्रिकेटर्स के घर गूंजी किलकारी

By- Mrinal Pathak

IMG. Source: Internet

2025 कई क्रिकेटर्स के लिए मैदान के बाहर खुशियों भरा साल रहा।

इस साल कई दिग्गज खिलाड़ियों के घर किलकारी गूंजी।

क्रिकेट के साथ-साथ इन सितारों की ज़िंदगी में नई जिम्मेदारियां जुड़ीं।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी बेबी गर्ल के माता-पिता बने।

पैट कमिंस के घर दूसरी बेटी एडी का जन्म हुआ।

नितीश राणा जुड़वां बेटों के पिता बने।

शिवम दुबे दूसरी बार पिता बने, बेटी महविश का जन्म हुआ।

जहीर खान और सागरिका घाटगे ने बेबी बॉय का स्वागत किया।