टाइट जूतों को ढीला करने के आसान तरीके

By: Tanya Chand

Source: Internet

अगर जूते टाइट हो गए हैं, तो चिंता की बात नहीं है। आप इन्हें कुछ आसान तरीकों से ढीला कर सकते हैं। 

सबसे पहला तरीका है जूतों में पतला गीला कपड़ा डालकर उन्हें सूखा लें। 

दूसरा तरीका है जूतों के अंदर सिलिकॉन जेल का इस्तेमाल करना। 

तीसरा तरीका है जूतों के अंदर फुट पेड्स लगाना। 

चौथा तरीका है हेयर ड्रायर से जूते को गर्म करना और फिर उन्हें पहनकर चलना। 

पांचवां तरीका है जूतों के तलवे पर कुछ तेल लगाना। 

छठा तरीका है गीले तौलिए से जूते को रगड़ना। 

सातवां तरीका है जूतों के अंदर बर्फ डालना। 

आठवां तरीका है जूते के अंदर खीरे का टुकड़ा रखना।