ऑफिस के क्रिसमस पार्टी में कैरी करें ये रेड साड़ी
By- Tanya Chand
Source- Google
क्रिसमस पार्टी के लिए रेड साड़ी ऑफिस में स्टाइलिश लुक देती है।
सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक ऑफिस में स्टाइल और कम्फर्ट दोनों देता है।
सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी ऑफिस के माहौल में परफेक्ट रहती है।
रेड शेड्स में मैरून, मर्लिन और क्लासिक रेड सबसे अच्छे हैं।
गोल्डन एक्सेसरीज़ के साथ रेड साड़ी में ग्लैमर का तड़का।
लाइट मेकअप और मिनिमल ज्वैलरी ऑफिस पार्टी लुक को पूरा करता।
क्रिसमस स्पेशल रेड साड़ी से सभी ऑफिस में तारीफ के पात्र बनेंगे।
रोज हल्दी वाला पानी पीते हैं? फायदे से पहले जान लें ये बड़े नुकसान
ये भी देखें