World COVID-19 Update: कोरोना से विश्व में कहर जारी, जानें क्या है ताजा आंकड़े
दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इससे विश्वभर में अब तक 226143 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 3144393 लोग संक्रमित हुए हैं।
बीजिंग: दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इससे विश्वभर में अब तक 226143 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 3144393 लोग संक्रमित हुए हैं।
With 1718 new cases & 67 deaths in the last 24 hours, the total number of #COVID19 positive cases in India rises to 33050 (including 23651 active cases, 1074 deaths, 8325 cured/discharged/migrated): Union Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/CHfLjMn8Iq
— ANI (@ANI) April 30, 2020
यह भी पढ़ें |
Combacting COVID-19: आरोग्य सेतु ऐप के बिना सिक्किम में प्रवेश नहीं
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस संक्रमण से अब तक 33050 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1074 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 8325 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।
2,502 #coronavirus deaths in the last 24 hours in the United States of America (USA): AFP news agency
— ANI (@ANI) April 30, 2020
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 10.38 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 60876 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 27682 लोगों की मौत हुई है और अब तक 203591 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 212917 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 24275 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।
यह भी पढ़ें |
कोरोना से दुनियाभर में 58901 की मौत, 1099389 संक्रमित
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82862 लोग संक्रमित हुए हैं और 4633 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब बदतर हैं। फ्रांस में अब तक 166543 लोग संक्रमित हुए हैं और 24087 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 157641 लोग संक्रमित हुए हैं और 6115 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 161145 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 26097 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 114653 हो गयी है तथा इससे अब तक 2992 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 93657 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 5957 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। अन्य देशों की भांति रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है।,रूस में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख के करीब पहुंच गये हैं। वहां अब तक 99399 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 972 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है।
कोरोना से बेल्जियम में 7501, नीदरलैंड में 4711, ब्राजील में 5017, कनाडा में 2904, स्वीडन में 2462, स्विट्जरलैंड में 1699, मैक्सिको में 1732, आयरलैंड में 1159 और पुर्तगाल में 973 लोगों की मौत हो गयी है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोराेना वायरस के अब तक 15289 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इसके कारण 335 लोगाें की मौत हुई है।(वार्ता)