World Corona Update: कोरोना से दुनिया भर में इतने लाख लोग हुए संक्रमित
कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे विश्वभर के 187 देशों एवं क्षेत्रों में अब तक 2,62,159 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 37,27,982 लोग संक्रमित हुए हैं।
बीजिंग: कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे विश्वभर के 187 देशों एवं क्षेत्रों में अब तक 2,62,159 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 37,27,982 लोग संक्रमित हुए हैं।
Total number of #COVID19 positive cases in India rises to 52,952 including 35,902 active cases, 1783 deaths, 15,266 cured/discharged and 1 migrated: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/VW1C8Ya3oa
— ANI (@ANI) May 7, 2020
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसने 50 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस संक्रमण से अब तक 52,952 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1783 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 15,267 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Combacting COVID-19: आरोग्य सेतु ऐप के बिना सिक्किम में प्रवेश नहीं
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां सबसे 12 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए है। अब तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विश्व के तीन देशों में दो-दो लाख तथा छह देशों में संक्रमितों की संख्या एक-एक लाख से ऊपर पहुंच चुकी है जबकि भारत समेत पांच देशाें में यह संख्या 50 हजार से अधिक हो चुकी है।
विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 12,28,177 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 73207 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोप में गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 29684 लोगों की मौत हुई है और अब तक 2,14,457 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 220325 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 25857 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82,885 लोग संक्रमित हुए हैं और 4633 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
यह भी पढ़ें |
कोरोना से दुनियाभर में 58901 की मौत, 1099389 संक्रमित
इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब हैं। फ्रांस में अब तक 170687 लोग संक्रमित हुए हैं और 25809 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 164807 लोग संक्रमित हुए हैं और 6996 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 201101 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 30076 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 131744 हो गयी है तथा इससे अब तक 3584 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 101650 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6418 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
अन्य देशों की भांति रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है। रूस में कोरोना संक्रमण के मामले डेढ़ लाख के पार पहुंच गये हैं। वहां अब तक 165929 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1537 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है। कोरोना से बेल्जियम में 8339, ब्राजील में 7921, नीदरलैंड में 5204, कनाडा में 4111, स्वीडन में 2941, मैक्सिको में 2707, स्विट्जरलैंड में 1795, आयरलैंड में 1339 और पुर्तगाल में 1089 लोगों की मौत हो गयी है।
इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोराेना वायरस के अब तक 22550 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इसके कारण 526 लोगाें की मौत हुई है।(वार्ता)