WHO Expert Report on Coronavirus: कोरोना पर WHO एक्सपर्ट की यह रिपोर्ट बढा सकती है चिंता

डीएन ब्यूरो

कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सपर्ट द्वारा जारी की गयी एक हालिया रिपोर्ट से सभी की चिंताएं बढ सकती है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली: कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन  (WHO) ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। WHO एक्सपर्ट द्वारा इस रिपोर्ट को लेकर जारी किया गया बयान बेहद चिंताजनक है। कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजित 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड की बैठक में सोमवार को जारी किये गये एक बयान के मुताबिक दुनिया में हर 10वां व्यक्ति कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित हो सकता है।  

विश्व स्वास्थ्य संगठन  में आपात कार्यक्रमों के प्रमुख डॉ. माइकल रियान ने इस बैठक में जारी अपने एक बयान में कहा कि विश्व में हर 10वां व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है और इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या पॉजिटिव (corona positive) पाए गए कुल मरीजों की संख्या से लगभग 20 गुना अधिक हो सकती है।

कोरोना संक्रमण पर 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड की बैठक में डॉ. रियान ने कहा कि कोरोना महामारी का फैलना अभी भी जारी है। हालांकि संक्रमण को दबाने और जान बचाने के तरीके भी उपलब्ध हैं। इन तरीकों को अपनाकर विश्वभर में कई मौतों को टाल दिया गया है और कई जानें अब भी बचाई जा सकती हैं।

डब्ल्यूएचओ  ने कोरोना की त्रासदी से भविष्य में हालात ज्यादा बदतर होने की भी चेतावनी दी है। डॉ. रियान ने कहा कि कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके और संभावित कोरोना संक्रमण के आंकड़े गांव और शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन इसका स्पष्ट मतलब यही है कि दुनिया की अधिकांश आबादी इस जोखिम के दायरे में आ चुकी है।

डॉ. रियान ने कहा कि अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा साउथ-ईस्ट एशिया में कोरोनो वायरस से हालात ज्यादा बिगड़े हैं। यूरोप और पश्चिमी भू-मध्य सागर में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर काफी ज्यादा देखने को मिली है जबकि अफ्रीका और पश्चिमी प्रशांत के देशों में अब तक स्थिति काफी ज्यादा सकारात्मक रही हैं। 
 










संबंधित समाचार