WHO on Coronavirus: डब्ल्यूएचओ ने की वैश्विक युद्ध विराम की अपील, अस्पताल में हुई हमले की निंदा

डीएन ब्यूरो

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अफगानिस्तान में एक अस्पताल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर वैश्विक युद्ध विराम की अपील की है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जिनेवा/नयी दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अफगानिस्तान में एक अस्पताल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर वैश्विक युद्ध विराम की अपील की है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. तेद्रोस गेब्रियेसस ने बुधवार को कोविड-19 पर नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर अफगानिस्तान के एमएसएफ हॉस्पिटल पर हमला किया गया जिसमें कई नर्स, माताएँ और नवजात बच्चों की मौत हो गयी। आम नागरिकों और स्वास्थ्यकर्मियों को कभी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा “हमें इस समय स्वास्थ्य और शांति की जरूरत है। स्वास्थ्य के लिए शांति और शांति के लिए स्वास्थ्य की जरूरत है। मैं सभी पक्षों से वैश्विक महामारी के समय में राजनीति छोड़कर शांति को प्राथमिकता देने, वैश्विक युद्ध विराम और मिलकर इस महामारी को समाप्त करने की अपील करता हूँ।” डॉ. तेद्रोस ने कहा कि युद्ध विराम के बिना हर दिन कई लोग बिना मतलब मर रहे हैं।

डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपदा कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल जे. रेयान ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि कोविड-19 के मामलों में स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों पर अप्रैल में 11 देशों में 35 हमलों की जानकारी संगठन के पास है। उन्होंने कहा कि ये हमले अफगानिस्तान में हुए हमलों की तरह सुनियोजित सैन्य हमले नहीं हैं। इनमें जानकारी के अभाव में लोगों द्वारा दिखाई गई उग्रता सामने आयी है। कई मौकों पर समझ की कमी या डर के कारण लोग ऐसा करते हैं। स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा कोविड-19 के मरीजों पर हमलों की भी कुछ घटनाएं हुई हैं। कुछ हमले गंभीर भी थे। (वार्ता)










संबंधित समाचार