Uttar Pradesh: मोबाइल फोन के कैमरा लेंस बनाने वाली चीनी कंपनी में हादसा, जानिये पूरा अपडेट
ग्रेटर नोएडा में मोबाइल फोन के कैमरे के लेंस बनाने वाली एक चीनी कंपनी में काम करने वाले दो तकनीशियन बुधवार सुबह एक हादसे के में घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मोबाइल फोन के कैमरे के लेंस बनाने वाली एक चीनी कंपनी में काम करने वाले दो तकनीशियन बुधवार सुबह एक हादसे के में घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
ग्रेटर नोएडा में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘घटना सेक्टर इकोटेक 1, पुलिस थाना अंतर्गत इलाके में स्थित ‘क्यूटेक’ कंपनी में सुबह करीब आठ बजे हुई जब परीक्षण के दौरान तकनीकी खराबी के कारण एक ओवन अचानक फट गया। घटना में वहां मौजूद कर्मी घायल हो गए।’’
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘घटना में घायल हुए लोगों की पहचान गोरखपुर निवासी जाहिद अली और राय बरेली निवासी हरीश कुमार के रूप में हुई है। दोनों मोबाइल फोन के कैमरे बनाने वाली चीनी कंपनी में तकनीशियन के पद पर कार्यरत थे।’’
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि कंपनी में कानून व्यवस्था से संबंधित कोई मामला नहीं है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।