दुनिया के लिए दिन प्रति दिन चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है ऊर्जा की सार्वभौमिक सुलभता, पढ़ें ये रिपोर्ट

केंद्रीय ऊर्जा तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने शनिवार को कहा कि दुनिया के सामने सबसे अहम चुनौतियों में एक ऊर्जा की सार्वभौमिक सुलभता है क्योंकि 70 करोड़ लोग बिना बिजली के रह रहे हैं एवं उनमें ज्यादातर अफ्रीका एवं एशिया में हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 July 2023, 6:01 PM IST
google-preferred

पणजी: केंद्रीय ऊर्जा तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने शनिवार को कहा कि दुनिया के सामने सबसे अहम चुनौतियों में एक ऊर्जा की सार्वभौमिक सुलभता है क्योंकि 70 करोड़ लोग बिना बिजली के रह रहे हैं एवं उनमें ज्यादातर अफ्रीका एवं एशिया में हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वह गोवा में जी 20 ऊर्जा मंत्री बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

सिंह ने कहा, ‘‘ आज जब हम यहां एकत्र हुए हैं तो हमारे सामने कई ज्वलंत मुद्दे हैं और वे जलवायु परिवर्तन से लेकर ऊर्जा की सस्ती सुलभता एवं ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने तक हैं। हमारे सामने सबसे अहम चुनौतियों में से एक ऊर्जा की सार्वभौमिक सुलभता की गारंटी प्रदान करना है।’’

मंत्री ने कहा कि यह बहुत निराशाजनक बात है कि दुनिया में 70 करोड़ से अधिक लोग बिना बिजली के रह रहे हैं तथा उनमें ज्यादातर अफ्रीका एवं एशिया में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ संपोषणीय ऊर्जा परिवर्तन हासिल करने का कोई भी वैश्विक प्रयास तब तक बेमतलब रहेगा जब तक सभी के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध न हो जाए।’’

उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक बिजली उपलब्धता हासिल करने, ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने, आर्थिक वृद्धि के संवर्धन तथा निम्न कार्बन आधारित ऊर्जा भविष्य की ओर दुनिया के आगे बढ़ने में देशों के बीच ग्रिड अंर्तसंबंध (आपस में जुड़ाव) तथा सीमापार विद्युत प्रणाली समेकन की जो भूमिका है, वह ‘अहम’ है।

Published : 
  • 22 July 2023, 6:01 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement