नागपुर के चिकित्सक से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

नागपुर अपराध शाखा के ‘जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ’ ने एक चिकित्सक से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


नागपुर: अपराध शाखा के ‘जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ’ ने एक चिकित्सक से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक ‘वेबसाइट डेवलपर’ है और दूसरा बैंक रिकवरी एजेंट है।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: धारदार हथियार लेकर कार चलाने का वीडियो डाला, दो लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया, “आरोपियों ने एक युवक से एक मोबाइल खरीदा और चिकित्सक को रंगदारी के लिए निशाना बनाने के लिए एक सिम कार्ड डाला। उन्होंने 15 मई को पीड़ित को फोन कर 40 लाख रुपये मांगे। चिकित्सक ने पुलिस से संपर्क किया, जिसने उसे सुरक्षा दी।”

उन्होंने बताया कि दोनों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: सुपारी देकर पिता की हत्या करवाने के आरोप में बेटी गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार