होली पर दर्दनाक हादसा, रंग खेलने के बाद नदी नहाते पांच लोगों की डूबने से मौत

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में होली मनाने के बाद तालाबों और नदियों में नहाने के दौरान पांच लोग डूब गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नदियों और तालाबों में नहाते समय पांच लोगों की डूबने से मौत
नदियों और तालाबों में नहाते समय पांच लोगों की डूबने से मौत


भुवनेश्वर:ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में होली मनाने के बाद तालाबों और नदियों में नहाने के दौरान पांच लोग डूब गए। 

पुलिस ने बताया कि केंद्रपाड़ा जिले में ब्राह्मणी नदी में नहाने के दौरान दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | ओडिशा में तीन तेंदुओं की खालें जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

उन्होंने बताया कि कटक के सालीपुर इलाके में चित्रपोला नदी में नहाते समय एक लड़के की डूबने से मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि बालासोर जिले के सोरो इलाके में तालाब में डूबने से एक लड़की की मौत हो गई। इसी तरह बोलांगीर के सदर थाना क्षेत्र के कांधापल्ली में गांव के तालाब में नहाते समय एक व्यक्ति डूब गया।

यह भी पढ़ें | ओडिशा पुलिस ने पूर्व मंत्री की हत्या के सिलसिले में आरोपपत्र दाखिल किया

अधिकारियों ने बताया कि कटक में चौद्वार के पास महानदी में नहाते समय एक व्यक्ति लापता हो गया। उसे बचाने के लिए तलाश जारी है।










संबंधित समाचार