Site icon Hindi Dynamite News

Hike In Toll Rates: बिहार वासियों के लिए जरूरी सूचना, आज से लागू हुए बड़े बदलाव; जानिए इन नए नियमों के बारे में

बिहार में 1 अप्रैल से कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं।जिनका प्रत्यक्ष प्रभाव आम जनता की आर्थिक स्थिति पर पड़ने वाला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hike In Toll Rates: बिहार वासियों के लिए जरूरी सूचना, आज से लागू हुए बड़े बदलाव; जानिए इन नए नियमों के बारे में

बिहार: आज से बिहार में कई नियम बदल गए है।  बिहार में टोल टैक्स की दरें बढ़ गई हैं, जिसका सीधा असर आम जनता की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नए वित्तीय वर्ष के लिए टोल टैक्स की दरों में पांच से दस रुपये की बढ़ोतरी की है। ये नई दरें बिहार के सभी टोल प्लाजा पर लागू कर दी गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, नई टोल दरों का असर वाहन मालिकों की रोजमर्रा की जिंदगी और वित्तीय लेन-देन पर पड़ेगा। NHAI ने ये दरें 31 मार्च की आधी रात से लागू कर दी हैं, जिसके चलते अब बिहार के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले वाहनों को ज्यादा टोल शुल्क देना होगा।

टोल टैक्स में 3% की वृद्धि

पटना-बख्तियारपुर हाईवे पर दीदारगंज टोल प्लाजा पर हल्के वाहनों के लिए एकतरफा यात्रा शुल्क 135 रुपये से बढ़कर 140 रुपये हो गया है, जबकि 24 घंटे की यात्रा के लिए शुल्क 200 रुपये से बढ़कर 210 रुपये हो गया है। मासिक पास धारकों को अब 4455 रुपये की जगह 4615 रुपये देने होंगे। हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए एकतरफा यात्रा शुल्क 210 रुपये, 24 घंटे का टोल 315 रुपये और मासिक पास शुल्क 7040 रुपये कर दिया गया है। ट्रकों और बसों के लिए एकतरफा यात्रा शुल्क 425 रुपये, 24 घंटे का टोल 635 रुपये और मासिक पास शुल्क 14115 रुपये होगा। कार और जीप के लिए एकतरफा यात्रा टोल अब 145 रुपये हो गया है।

मनियारी में हल्के और छोटे वाहनों के लिए एकल यात्रा शुल्क में कोई बदलाव नहीं मुजफ्फरपुर-बरौनी हाईवे के टोल प्लाजा पर 24 घंटे के लिए दोतरफा यात्रा पर 5 रुपये अधिक लगेंगे। दरभंगा फोरलेन के मैठी टोल पर भी विभिन्न वाहनों के लिए सिंगल ट्रिप शुल्क 5 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये कर दिया गया है।

सीतामढ़ी के रुन्नी टोल प्लाजा पर सिंगल ट्रिप शुल्क 5 रुपये बढ़कर 15 रुपये और दोतरफा यात्रा पर 5 रुपये बढ़कर 30 रुपये हो गया है। वहीं, दरभंगा-पूर्णिया हाईवे के राजे टोल पर विभिन्न वाहनों के लिए सिंगल ट्रिप शुल्क अब 145 रुपये हो गया है। इस बढ़ोतरी से आम जनता की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा और वाहन मालिकों को अब अधिक टोल शुल्क देना होगा।

Exit mobile version