ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए शुरू की जा रही है ये योजना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए हुगली जिले के सिंगूर से मंगलवार को एक योजना शुरू करेंगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए हुगली जिले के सिंगूर से मंगलवार को एक योजना शुरू करेंगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘पथश्री-रास्ताश्री’ योजना के तहत राज्य के 29,475 गांवों में करीब 12,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण या पुनर्निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: पश्चिम बंगाल को लेकर ममता बनर्जी ने खेला नया दांव
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 22 जिलों को फायदा होगा, क्योंकि इस योजना के तहत 8467 सड़कों को मंजूरी प्रदान की गई है।
पंचायती राज मंत्री बी. मन्ना ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, “ राज्य सरकार की वित्तीय सहायता से नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा और पुरानी सड़कों को निश्चित समय में पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज सिंगूर से योजना की शुरुआत करेंगी।‘’
यह भी पढ़ें |
CM Car Accident: ममता बनर्जी की कार का हुआ एक्सीडेंट, माथे में लगी चोट, पढ़िए पूरी खबर
अधिकारी ने कहा कि योजना के तहत 1,548 सड़कों का उन्नयन किया जाएगा।