सूडान से लौटने वाले राजस्थान के लोगों की ये बड़ी मदद करेगी राज्य सरकार

डीएन ब्यूरो

राजस्थान सरकार ने संकटग्रस्त सूडान से बुधवार को दिल्ली पहुंचने वाले राजस्थान के सभी नागरिकों का यात्रा खर्च वहन करने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव
राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव


जयपुर: राजस्थान सरकार ने संकटग्रस्त सूडान से बुधवार को दिल्ली पहुंचने वाले राजस्थान के सभी नागरिकों का यात्रा खर्च वहन करने का फैसला किया है।

सूडान से लौट रहे राज्य के लोगों के रहने और खाने की भी व्यवस्था सरकार करेगी।

यह भी पढ़ें | सीबीआई को लेकर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में जांच के लिए दी मंजूरी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूडान से राजस्थान के लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाया है।

श्रीवास्तव ने कहा, 'राज्य सरकार ने अब फैसला किया है कि वह यह सुनिश्चित करेगी कि सूडान से लौटे सभी लोग दिल्ली से राजस्थान में अपने घरों तक मुफ्त में पहुंचें। इसके लिए चाहे वे हवाई यात्रा या क‍िसी अन्‍य माध्‍यम से यात्रा कर रहे रहे हों।'

यह भी पढ़ें | गर्भवती महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में NHRC ने भेजा नोटिस, राजस्थान सरकार और DGP से सवाल, जानिये पूरा मामला

नई दिल्‍ली स्थित बीकानेर हाउस की मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने प्रदेश के सभी लोगों से अद्यतन विवरण प्रदान करते हुए सूडान में संघर्ष से प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया।

बयान के अनुसार, लगभग 500 भारतीयों को अलग-अलग तरीकों से खार्तूम से पोर्ट सूडान ले जाया गया है जिनमें 60 राजस्थान के रहने वाले हैं।










संबंधित समाचार