Covid 19: गोवा में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, सरकारी अस्पतालों में कोविड जांच शुरू

डीएन ब्यूरो

गोवा सरकार ने संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर शुक्रवार को सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 जांच फिर शुरू कर दी है। एक मंत्री ने यह जानकारी दी।

गोवा में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
गोवा में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या


पणजी: गोवा सरकार ने संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर शुक्रवार को सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 जांच फिर शुरू कर दी है। एक मंत्री ने यह जानकारी दी।

गोवा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नये मामले सामने आए थे, जिससे राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 872 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्वीट कर कहा, “मैंने गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसी) की टीम को परिसर में “जीनोम अनुक्रमण मशीन” संचालित करने का निर्देश दिया है और स्वास्थ्य सचिव को भी इस बारे में सूचित किया गया है। हमने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए एंटीजन परीक्षण का उपयोग करते हुए सरकारी अस्पतालों में रोगी की जांच शुरू कर दी है।”

यह भी पढ़ें | कोरोना से दुनिया में एक लाख लोगों की मौत, 16.86 लाख संक्रमित

राणे ने आगे कहा कि अगर आवश्यक हो तो आरटी-पीसीआर परीक्षण भी किए जा रहे हैं और “मानक संचालन प्रक्रिया” (एसओपी) के अनुरूप “जीनोम अनुक्रमण” भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी को एहतियाती खुराक की जरूरत है या यात्रा के उद्देश्यों के लिए आपातकालीन टीकाकरण की आवश्यकता है, तो वह भी प्रदान किया जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिन में समीक्षा बैठक की और राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए तैयार रहने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें | भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मरीज, ये हैं ताजा आंकड़े

मांडविया ने राज्यों को संक्रमण के अधिक मामलों वाले स्थानों की पहचान करने, जांच बढ़ाने, बुनियादी ढांचा तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा।










संबंधित समाचार