UP DGP: कई सीनियर को पीछे छोड़ डीएस चौहान बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, स्थायी डीजीपी के लिए लाबिंग हुई और तेज
उत्तर प्रदेश की अफसरशाही से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कई सीनियर को पीछे छोड़ते हुए 1988 बैच के IPS डीएस चौहान को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की अफसरशाही से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मुकुल गोयल को डीजीपी पद से हटाए जाने के बाद डीएस चौहान को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। इस रेस में कई नाम शामिल थे, लेकिन डीएस चौहान कई सीनियर अफसरों को पीछे छोड़ते हुए अहम पद पर काबिज होने में सफल रहे।
कई सीनियर को पीछे छोड़ते हुए 1988 बैच के IPS डीएस चौहान को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया. मुकुल गोयल को डीजीपी पद से हटाए जाने के बाद डीएस चौहन को दी गई ज़िम्मेदारी. स्थाई नियुक्ति तक संभालेंगे चार्ज pic.twitter.com/4kOtYRwR3p
यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले आतंकी मुर्तजा को फांसी की सजा सार्थक संदेश, जानिये क्या बोले डीजीपी
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 12, 2022
सरकार द्वारा यूपी के पुलिस महानिदेश के पद पर स्थाई नियुक्ति नहीं होने तक डीएस चौहान कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज संभालेंगे।
डीएस चौहान 1988 बैच के IPS अफसर है। डीएस चौहान 15 फरवरी 2020 से डीजी इंटेलीजेंस के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा चौहान के पास यूपी सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के निदेशक का भी कार्यभार है। वह वरिष्ठता में चार आईपीएस अफसरों के बाद आते हैं।