सुप्रीम कोर्ट ने समान नागरिक संहिता पर वकील अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर की ये खास टिप्पणी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने संबंधी वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय की याचिका प्रथम दृष्टया विचार योग्य नहीं है। अदालत ने याचिकाकर्ता को उच्चतम न्यायालय में ऐसे ही मामलों में अपने अनुरोध पेश करने का निर्देश दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली उच्च न्यायालय
दिल्ली उच्च न्यायालय


नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने संबंधी वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय की याचिका प्रथम दृष्टया विचार योग्य नहीं है। अदालत ने याचिकाकर्ता को उच्चतम न्यायालय में ऐसे ही मामलों में अपने अनुरोध पेश करने का निर्देश दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने उपाध्याय से कहा, 'आप उन अनुरोधों को दर्ज करें। हम देखेंगे। यह प्रथम दृष्टया विचारणीय नहीं है। हम पहले देखेंगे कि क्या यह बरकरार रखने योग्य है।'

अदालत को सूचित किया गया था कि मार्च में उच्चतम न्यायालय ने लैंगिक व धार्मिक रूप से तटस्थ कानूनों के संबंध में उपाध्याय की याचिकाओं पर यह कहते हुए विचार करने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने 2015 में यूसीसी के संबंध में अपनी याचिका वापस ले ली थी।

यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों से जुड़े इस मामले में पुलिस की याचिका को किया खारिज

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील एम.आर. शमशाद ने कहा कि वह इस मामले में मध्यस्थ हैं और उच्चतम न्यायालय ने इस मामले पर उपाध्याय की याचिकाएं खारिज कर दी थीं।

उन्होंने कहा, “उन्होंने (उपाध्याय ने) उच्चतम न्यायालय में चार याचिकाएं दायर की थीं, जिन्हें खारिज कर दिया गया था।”

उपाध्याय ने कहा कि शीर्ष अदालत के समक्ष दाखिल उनकी याचिका मुस्लिम कानून के तहत तलाक से संबंधित है और वह विधि आयोग के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | उच्चतम न्यायालय ने स्थगन आदेश के संबंध में पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

मई 2019 में, उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय एकता, लैंगिक न्याय एवं समानता और महिलाओं की गरिमा को बढ़ावा देने के लिए यूसीसी का मसौदा तैयार करने के सिलसिले में एक न्यायिक आयोग के गठन के अनुरोध संबंधी उपाध्याय की याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा था।

उपाध्याय की याचिका के अलावा, चार अन्य याचिकाएं भी हैं, जिनमें कहा गया है कि भारत को 'तत्काल एक समान नागरिक संहिता की आवश्यकता है'।










संबंधित समाचार