सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बोले- कानून का शासन लोकतंत्र की उन्नति के लिए मौलिक भूमिका निभाता है

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने शनिवार को कहा कि कानून का शासन लोकतंत्र को आगे बढ़ाने और सरकार की किसी भी शाखा द्वारा सत्ता के दुरुपयोग को रोकने में एक मौलिक भूमिका निभाता है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी (फाइल फोटो)


पुणे: उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने शनिवार को कहा कि कानून का शासन लोकतंत्र को आगे बढ़ाने और सरकार की किसी भी शाखा द्वारा सत्ता के दुरुपयोग को रोकने में एक मौलिक भूमिका निभाता है।

न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने यहां 'लोकतंत्र और न्यायिक कानूनी प्रणाली' नामक एक कार्यक्रम के अवसर पर यह बात कही।

माहेश्वरी ने कहा,'लोकतंत्र और कानूनी व्यवस्था दोनों ही अत्यंत महत्वपूर्ण और एक दूसरे के पूरक हैं। कानून के शासन और बेहतर रूप से विकसित न्याय प्रणाली के लिए सम्मान एक लोकतांत्रिक समाज और निश्चित रूप से एक आधुनिक अर्थव्यवस्था के आधार हैं।'

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र न केवल सरकार का एक रूप है बल्कि एक प्रणाली और प्रक्रिया है जो व्यक्तियों के सामाजिक जीवन को व्यवस्थित करती है।










संबंधित समाचार