Uttar Pradesh: भदोही में पुलिस टीम पर ग्रामीणों न किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज, 11 गिरफ्तार, जानिये क्यों हुआ बवाल

डीएन ब्यूरो

भदोही कोतवाली इलाके में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से डॉ. भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा स्थापित कर दी गई, जिसे हटाने गई पुलिस पर पथराव किये जाने के बाद उसने लाठीचार्ज किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भदोही कोतवाली क्षेत्र में पुलिस पर पथराव
भदोही कोतवाली क्षेत्र में पुलिस पर पथराव


भदोही: भदोही कोतवाली इलाके में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से डॉ. भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा स्थापित कर दी गई, जिसे हटाने गई पुलिस पर पथराव किये जाने के बाद उसने लाठीचार्ज किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया मामले में तीन महिलाओं सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, प्रतिमा हटाने के दौरान उग्र भीड़ द्वारा किये गये पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) भुवनेश्वर कुमार पांडेय ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके के मुंशी लाट पुर में एक तालाब की जमीन पर दलित बस्ती के कुछ लोगों ने शुक्रवार रात एक चबूतरा निर्मित कर उस पर आंबेडकर की दो फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित कर दी।

सीओ ने बताया कि शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी यशवंत यादव और शहर कोतवाल अजय सेठ ने मौके पर पहुंच कर वहां मौजूद लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।

उन्‍होंने बताया कि इस दौरान बस्ती के लोगों के एक समूह ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें एक महिला और एक पुरुष आरक्षी मामूली रूप से घायल हो गए।

शहर कोतवाल ने बताया कि प्रतिमा को वहां से हटा दिया गया और उसे कोतवाली में रखा गया है। वहीं, पथराव के सिलसिले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तनाव व्याप्त रहने के चलते मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।










संबंधित समाचार